Last Updated: Monday, August 26, 2013, 19:09
कोयंबटूर : सार्वजनिक क्षेत्र की न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी अगले छह महीने में स्वास्थ्य खंड में चार नए उत्पाद पेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक जी. श्रीनिवासन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इन उत्पादों के लिए बीमा नियामक इरडा से मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा है। कंपनी के कुल कारोबार में स्वास्थ्य खंड का 27 प्रतिशत योगदान है।
श्रीनिवासन वित्तीय समावेश योजना के तहत कोयंबटूर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत दो शाखाओं व 12 अति लघु कार्यालयों का उद्घाटन करने के लिए यहां आए थे। उन्होंने कहा कि कंपनी ने कारोबार में 20 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है और चालू वित्त वर्ष में 15,000 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय का उसका लक्ष्य है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी को 12,500 करोड़ रुपये प्रीमियम आय हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 19:09