Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 06:03
नई दिल्ली : आदित्य बिड़ला समूह ऑस्ट्रेलियाई कोयला कंपनी 'न्यू होप' का अधिग्रहण करने के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया में है। यह सौदा अनुमानित 5.2 अरब डॉलर का हो सकता है।
उद्योग सूत्रों ने बताया कि आदित्य बिड़ला समूह और न्यू होप के बीच बातचीत ‘आरंभिक चरणों’ से आगे बढ़ चुकी है और 35 अरब डॉलर का आदित्य बिड़ला समूह अगले कुछ दिनों में इस सौदे के लिए सलाहकारों की नियुक्ति कर सकता है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बिड़ला समूह इस अधिग्रहण के लिए खुद धन जुटाने या एक संयुक्त उद्यम लगाने के विकल्पों पर भी विचार कर रहा है। इस बारे में पूछे जाने पर आदित्य बिड़ला नैचुरल रिसोर्सेज के प्रबंध निदेशक तुहिन मुखर्जी ने कहा, ‘हम बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते।’ न्यू होप का अधिग्रहण करने के लिए कई अन्य भारतीय कंपनियां भी बोली लगा सकती हैं। न्यू होप ने पिछले महीने ही खुद को बेचने का निर्णय किया है।
ये अटकलें जोरों पर हैं कि टाटा पावर समूह की अन्य कंपनी टाटा स्टील के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई कंपनी के लिए बोली लगा सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 11:33