Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 15:12
वाशिंगटन : अमेरिका में एच-1बी वीजा की सबसे ज्यादा मांग न्यूयॉर्क में है। इसके बाद लॉस एंजिलिस, सैन फ्रांसिस्को, सैन जोस और वाशिंगटन का स्थान आता है।
ब्रुकिंग इंस्टीट्यूट की ओर से एच-1बी वीजा पर जारी रिपोर्ट में कहा गया है, न्यूयॉर्क मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में 2010-2011 के दौरान सबसे ज्यादा 53,000 एच-1बी वीजा की मांग रही है। रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिलिस, सैन फ्रांसिस्को, सैन जोस और वाशिंगटन उन शीर्ष पांच शहरों में शामिल हैं, जहां एच-1बी वीजा की मांग 14 से 18 हजार के बीच रही।
इसमें कहा गया है, राष्ट्रीय स्तर पर एच-1बी वीजा के लिए आए कुल आवेदन में आधे नौ मेट्रो क्षेत्र के रहे। ब्रुकिंग इंस्टीट्यूट का कहना है कि एच-1बी कामगारों की मांग सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि कम आबादी वाले क्षेत्र में भी इसकी मांग अच्छीखासी है। उत्तरी कैरोलिना एच-1बी वीजा के मामले में 20वें स्थान पर रहा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 15:12