प. बंगाल में 21000 करोड़ निवेश करेगी सेल

प. बंगाल में 21000 करोड़ निवेश करेगी सेल


कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की सरकार ने देश की महारत्न कम्पनी सेल और बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड (बीएससीएल) के साथ एक सहमति समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत पूर्वी मिदनापुर के जेलिंघम में रेलवे वैगन और उपकरण कारखाना स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि सेल राज्य में विभिन्न परियोजनाओं में 21 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी। समझौते के विभिन्न पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नंदीग्राम में एक बॉगी और बॉगी उपकरण निर्माण कारखाना स्थापित करने के लिए बर्न स्टैंडर्ड और सेल के साथ सहमति समझौता किया है। इसके अलावा सेल राज्य भर में विभिन्न परियोजनाओं में 21 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

बनर्जी ने कहा कि सेल के निवेश से 75 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि नंदीग्राम के निकट जेलिंघम में कारखाने में 300 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 22:36

comments powered by Disqus