प. बंगाल में अपना परिचालन बंद करेगी यूनिनॉर

प. बंगाल में अपना परिचालन बंद करेगी यूनिनॉर

नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी यूनिनॉर दो सर्किलों कोलकाता तथा पश्चिम बंगाल में कामकाज बंद करेगी क्योंकि कंपनी को वहां स्पेक्ट्रम मिलने की संभावना नहीं है। यूनिनार उन कंपनियों में शामिल है जिनके लाइसेंस उच्चतम न्यायालय के फरवरी में दिये गये फैसले से रद्द हुए हैं। कंपनी का लाइसेंस 18 जनवरी 2013 तक वैध है। यूनिनॉर में नार्वे की दूरसंचार कंपनी की बहुलांश हिस्सेदारी है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी कोलकाता तथा पश्चिम बंगाल में अपने सभी ग्राहकों को नोटिस जारी करेगी और उनसे 18 जनवरी 2013 तक जो भी शेष बची राशि है, उसे खर्च करने और नंबर पोर्टेबिलिटी (नंबर वही रखते हुए दूसरी कंपनी की सेवा लेने) का उपयोग करने का अनुरोध करेगी।’’ इन दोनों सर्किलों में यूनिनॉर के ग्राहकों की संख्या 56 लाख है। कंपनी ने दोनों सर्किलों में नये सिम की आपूर्ति और रिचार्ज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 17, 2012, 20:27

comments powered by Disqus