पंजाब ने नार्दर्न ग्रिड से फिर अधिक बिजली खींचा

पंजाब ने नार्दर्न ग्रिड से फिर अधिक बिजली खींचा

ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : बीते दो दिनों में देश भर आए बिजली संकट के बाद लगता है राज्‍यों ने अब भी कोई सबक नहीं लिया है। ग्रिड से अधिक बिजली लेने से अभी भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।

उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार, नार्दर्न ग्रिड में मौजूदा फ्रीक्‍वेंसी एक बजे तक 50.27 रहा, जोकि सुरक्षित परिचालन के लिए अधिकतम स्‍तर है। न सिर्फ पंजाब, बल्कि तकरीबन सभी उत्‍तरी राज्‍य ग्रिड से अधिक बिजली खींच रहे हैं। नार्दर्न लोड डिसपैच सेंटर ने कहा कि पांच सौ मेगावाट के साथ पंजाब इस मामले में सबसे बड़ा डिफाल्‍टर है। पंजाब में इस 7500 मेगावाट बिजली की दरकार है।

उत्‍तरी, पूर्वी और उत्‍तर पूर्वी ग्रिड में सोमवार और मंगलवार को आए संकट (ग्रिड फेल) के बाद ऊर्जा मंत्रालय ने राज्‍यों को ग्रिड से अधिक बिजली ने खींचने को लेकर चेताया कि राज्‍य ऐसा कुछ नहीं करें, जिससे बिजली की ऐसी संकट आए। मंगलवार को देश में सबसे बड़ा बिजली संकट आ गया था। तीन ग्रिड फेल होने के बाद 20 से अधिक राज्‍य अंधेरे में डूब गए थे।

First Published: Thursday, August 2, 2012, 01:37

comments powered by Disqus