Last Updated: Monday, October 24, 2011, 07:10
चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में निवेश आकषिर्त करने के लिए कई तरह की रियायतों की घोषणा की है।
राज्य के उद्योग मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि मोहाली के बाद पंजाब सरकार शहीद भगत सिंह नगर और कपूरथला में नए आईटी पार्क बना रही है। राज्य के आईटी क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए रियायतें दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि रियायतें के तहत पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा आईटी पार्क में स्थापित की जाने वाली इकाइयों को पंजाब अपार्टमेंट एंड रेगुलेशन एक्ट के तहत भी मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।
सूद ने कहा कि राज्य सरकार ने निवेशकों के लिए उर्जा नीति पेश की है, जिसके तहत इन इकाइयों को बिजली कटौती से मुक्त रखा जाएगा और साथ ही पांच साल के लिए उन पर बिजली शुल्क नहीं लगेगा।
इसके अलावा आईटी कंपनियों को भूमि हस्तांतरण पर स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण शुल्क भी नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आईटी क्षेत्र के छोटे और मझोले उद्यमियों की मदद के लिए 20 करोड़ रुपये का कोष गठित किया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 12:54