पदक विजेता विजय कुमार के नाम बनेंगे टैबलेट

पदक विजेता विजय कुमार के नाम बनेंगे टैबलेट

नई दिल्ली : टैबलेट और घरेलू रोबोट बनाने वाली कंपनी मिलाग्रो ह्युमैनटेक ने लंदन ओलंपिक में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत पदक जीतने वाले विजय कुमार के नाम पर टैबलेट और घरेलू रोबोट पेश करने की शनिवार को घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह इस विशेष संस्करण वाले उत्पाद से होने वाली आमदनी में से पांच प्रतिशत विजय कुमार को सम्मान स्वरुप प्रदान करेगी।

मिलाग्रो बिजनेस एंड नॉलेज सौल्यूशंस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कारवाल ने कहा कि विजय कुमार की जीत से हमें खुशी हुई है। उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।

कंपनी इससे पहले लंदन ओलंपिक में कास्य पदक जीतने वाले गगन नारंग के नाम पर विशेष संस्करण वाले उत्पाद पेश करने की घोषणा कर चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 16:14

comments powered by Disqus