पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय 551 करोड़ रुपये बढ़ी

पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय 551 करोड़ रुपये बढ़ी

नई दिल्ली : पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी जून माह में 551 करोड़ रुपये बढ़ गई है। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। जून, 2013 में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय 7,036 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी महीने में 6,485 करोड़ रुपये रही थी।

इस तरह पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय में 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जून, 2013 के दौरान पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय 15.3 प्रतिशत बढ़कर 50,448 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 43,760 करोड़ रुपये रही थी।

अतुल्य भारत अभियान के जरिये जून में 4.44 लाख विदेशी सैलानियांे को आकषिर्त किया गया। पिछले साल जून में यह आंकड़ा 4.33 लाख का था। जनवरी से जून के दौरान 33.08 लाख विदेशी सैलानी भारत आए। पिछले साल इसी अवधि में 32.24 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 21:45

comments powered by Disqus