Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 07:43
नई दिल्ली : पर्यावरणीय मंजूरी नहीं मिलने के कारण उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़ तथा झारखंड में 21 राजमार्ग परियोजनाएं अटकी हुई हैं। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रायल के रिकार्ड के अनुसार, हमारी 21 परियोजनाओं को लंबे समय से पर्यावरण व वन मंत्रालय से पर्यावरणीय मंजूरी का इंतजार है। इनमें अहमदाबाद-वडोदरा, दिल्ली-आगरा तथा लखनउ-रायबरेली सहित कई महत्वपूर्ण खंडों पर सड़कों को चौड़ा करने का काम शामिल है।
हम इस मामले को मंत्रालय के समक्ष उठा रहे हैं। इसमें कहा गया है कि यह देरी मुख्यत: पर्यावरणीय मूंजरी को वन मंजूरी से सम्बद्ध करने तथा वन अधिकार कानून के तहत ग्राम सभा या सम्बद्ध गांव से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की शर्त के कारण हो रही है।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने इस मामले को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के समक्ष उठाया है और उसे इन परियोजनाओं को शीघ्र मंजूरी की उम्मीद है। वन अधिकार कानून के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद कुछ परियोजनाओं में प्रगति हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 14:17