Last Updated: Friday, August 31, 2012, 22:49

कोलकाता : टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने शुक्रवार को कहा कि अभी भी पश्चिम बंगाल में टाटा मोटर्स का कारखाना लगाए जाने की संभावना है। हालांकि, यह राज्य के राजनीतिक माहौल पर निर्भर करेगा।
टाटा ने यहां टाटा ग्लोबल बेवरेज की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों के सवालों के जवाब में यह बात कही।
नैनो का कारखाना सिंगूर में न लगने के बारे में टाटा ने कहा, यह कुछ ऐसी चीज है जिस पर मुझे गुस्सा नहीं आता, बल्कि दुख होता है कि हम यहां कारखाना नहीं लगा पाए।
उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में लंबित है। जो भी फैसला आता है हम उसका सम्मान करेंगे और साथ ही पश्चिम बंगाल की इच्छा का भी सम्मान करेंगे। कौन जानता है। हो सकता है कि पश्चिम बंगाल में कहीं टाटा मोटर्स का कारखाना लगे।
बंगाल से अपने जुड़ाव के बारे में टाटा ने कहा, मुझे यहां शेयरधारकों से बातचीत कर काफी संतुष्टि मिलती है। बंगाल के लोग काफी दोस्ताना हैं। मैं यहां जमशेदपुर में छह साल तक रहा और इस दौरान कोलकाता आता था। इससे मेरा यहां जुड़ाव हुआ। यही वजह है कि हम यहां कार कारखाना लगाना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक स्तर पर हमें दोस्ताना माहौल मिलता है, तो हम कारखाना लगाने पर विचार करेंगे। हमारा भारतीय समूह है। हम कोई पूर्वाग्रह या भेदभाव नहीं रखते। समूह बंगाल से भागेगा नहीं।
टाटा समूह के चेयरमैन के रूप में टाटा ने यह आखिरी बार शेयरधारकों की आम बैठक को संबोधित किया है।
खुद को बेहद भावनात्मक व्यक्ति बताते हुए टाटा ने कहा कि यह बैठक मेरे लिए भावनात्मक रही। आपने मेरे प्रति जो प्यार और गर्मजोशी दिखाई है उसे मैं जीवन भर याद रखूंगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 16:23