पश्चिम बंगाल से कभी नहीं हटेंगे: टाटा समूह

पश्चिम बंगाल से कभी नहीं हटेंगे: टाटा समूह

पश्चिम बंगाल से कभी नहीं हटेंगे: टाटा समूहकोलकाता : पश्चिम बंगाल के सिंगुर में पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिन टाटा समूह ने फिर एक बार पश्चिम बंगाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वह कभी राज्य से नहीं हटेगा। टाटा समूह के अध्यक्ष साइरस मिस्त्री ने यहां टाटा ग्लोबल बेवरेजेज की 15वीं सालाना आम बैठक के मौके पर कहा कि हम पश्चिम बंगाल से न कभी हटे हैं और न ही कभी हटेंगे।

हुगली जिले के सिंगुर में नैनो कार के संयंत्र की स्थापना में असफल रहने के बारे में एक शेयर धारक के सवाल के जवाब में उन्होंने यह जवाब दिया। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में कृषि भूमि के अधिग्रहण के जबरदस्त विरोध के कारण कम्पनी को तीन अक्टूबर 2008 को अपने संयंत्र को गुजरात के सानंद में ले जाना पड़ा था। तृणमूल कांग्रेस ने तत्कालीन वामपंथी सरकार से 400 एकड़ भूमि किसानों को वापस करने की मांग की थी, जिसके बारे में पार्टी का आरोप था कि वह भूमि किसानों के न चाहने के बाद भी उनसे जबरदस्ती ली जा रही है।

इस अभियान की सफलता ने वामपंथी सरकार को सत्ता से बेदखल कर ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा दिया। भूमि को लेकर मुकदमेबाजी जारी है। वह किसानों को अब तक नहीं मिल पाई है। राज्य में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को सिंगुर में मतदान हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 16:43

comments powered by Disqus