पहली तिमाही में इंफोसिस का शुद्ध लाभ 32.92 प्रतिशत बढ़ा

पहली तिमाही में इंफोसिस का शुद्ध लाभ 32.92 प्रतिशत बढ़ा

पहली तिमाही में इंफोसिस का शुद्ध लाभ 32.92 प्रतिशत बढ़ामुंबई : देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में 32.92 प्रतिशत बढ़कर 2,289 करोड़ रुपए रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,722 करोड़ रुपए था।

इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय 28.47 प्रतिशत बढ़कर 9,616 करोड़ रुपए रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,485 करोड़ रुपए थी। डॉलर के रूप में कंपनी की आय 4.8 प्रतिशत बढ़कर 175.2 करोड़ डॉलर रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 167.1 करोड़ डॉलर थी। हालांकि रुपए के संदर्भ में कंपनी की आय अनुमान से अधिक रही लेकिन डॉलर के रूप में यह कम रही।

इंफोसिस ने 2012-13 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए रुपए के रूप में आय 9,011 करोड़ रुपए से लेकर 9,100 करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया था। रुपए की विनिमय दर में गिरावट के मद्देनजर पहली तिमाही में कंपनी की रुपए में आय में वृद्धि की संभावना थी। इंफोसिस के परिणाम आने के बाद कंपनी का शेयर 9.42 प्रतिशत गिरकर 2,233.95 रुपए हो गया।

बहरहाल, डॉलर के संदर्भ में कंपनी ने आय के सालाना अनुमान को घटाकर 7.34 अरब डॉलर (वार्षिक आधार पर 5 प्रतिशत वृद्धि) कर दिया जबकि पूर्व में इसके 7.55 अरब डॉलर से 7.69 अरब डालर (वार्षिक आधार पर 8 से 10 प्रतिशत वृद्धि) रहने का अनुमान लगाया गया था।
यह वित्त वर्ष 2012-13 के लिए नासकाम के वृद्धि अनुमान 11 से 14 प्रतिशत से काफी कम है।

इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक एसडी शिबूलाल ने कहा कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के फलस्वरूप बड़ी कंपनियों के सूचना प्रौद्योगिकी पर कम खर्च के बावजूद कामकाज में अनुशासन की बदौलत हम आने वाले दिनों में अच्छी वृद्धि हासिल कर सकेंगे। इंफोसिस के निदेशक मंडल के सदस्य तथा मुख्य वित्त अधिकारी वी. बालकृष्णन ने कहा, ‘उद्योग के लिए वैश्विक स्तर पर मुद्रा के मूल्य में उतार-चढ़ाव बड़ी चुनौती बनी हुई है। हम अल्पकालिक जरूरतों के साथ दीर्घकालीन अवसरों को ध्यान में रखकर निवेश में संतुलन रख रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 11:27

comments powered by Disqus