पहली तिमाही में एक्सिस बैंक का लाभ 22 प्रतिशत बढ़ा

पहली तिमाही में एक्सिस बैंक का लाभ 22 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई : निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने 30 जून 2012 को समाप्त हुई पहली तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। इस दौरान बैंक को 1,154 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।

एक्सिस बैंक ने एक बयान में कहा कि अप्रैल-जूम 2011-12 में उसने 942 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 7818 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6049 करोड़ रुपए थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 18:35

comments powered by Disqus