Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 16:02
नई दिल्ली : पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूएफआई) को आकर्षित करने के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयासों के परिणाम दिखने लगे हैं। देश के बाजारों में निवेश के वास्ते एक क्यूएफआई ने खाता खोला है।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने यहां उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘क्यूएफआई के तहत पहला खाता खोला गया है।’ हालांकि उन्होंने उस क्यूएफआई का नाम नहीं बताया।
हाल ही में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि सरकार को एक महीने के भीतर खाड़ी क्षेत्र के कम से कम एक खुदरा विदेशी निवेशक से निवेश की उम्मीद है। हाल ही में खाड़ी क्षेत्र के पांच देशों में निवेश आकर्षित करने के लिए रोड शो का आयोजन किया गया था।
वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) के मानकों के मुताबिक, क्यूएफआई किसी दूसरे देश का व्यक्ति, समूह अथवा एसोसिएशन हो सकता है। इसके अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) नहीं आते। इस बीच, वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव थॉमस मैथ्यू ने कहा कि क्यूएफआई की अमेरिका में मान्यता के लिए सरकार अमेरिका भारत कारोबारी परिषद (यूएबीआईसी) की सहायता लेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 16:02