पहले महीने में आरएसपी का बेहतर प्रदर्शन

पहले महीने में आरएसपी का बेहतर प्रदर्शन

राउरकेला : महारत्न कंपनी सेल की इकाई राउरकेला स्टील संयंत्र (आरएसपी) की 2013-14 में शुरूआत अच्छी रही है। कंपनी ने अप्रैल में तप्तधातु तथा कच्चे इस्पात का रिकार्ड उत्पादन किया है।

आरएसपी के अधिकारियों के अनुसार कंपनी ने अप्रैल महीने में 1.93 लाख टन तप्तधातु का उत्पादन किया जबकि कच्चे इस्पात का उत्पादन 1.78 लाख टन रहा। बिक्री योग्य स्टील का उत्पादन आलोच्य महीने में 1.61 लाख टन रहा। इस मामले में कंपनी ने अपनी क्षमता का 100 प्रतिशत से अधिक उपयोग किया। कंपनी को आधुनिक रूप देने तथा उसके विस्तार को लेकर काम जारी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 3, 2013, 15:48

comments powered by Disqus