Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 23:20
नई दिल्ली : बैंकों ने बीते वित्त वर्ष 2011-12 में किसानों को 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कृषि रिण दिया, जबकि लक्ष्य 4.75 लाख करोड़ रुपये के ऋण वितरण का था। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज यह जानकारी दी। मुखर्जी ने इसके साथ ही बैंकों से कहा कि वे किसान क्रेडिट कार्ड को किसान के बैंक खाते से जुड़े एटीएम कार्ड में बदलने के महत्वाकांक्षी कार्य को मिशन के तरीके से पूरा करें।
वित्त मंत्री ने आज यहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि मुझे यह जानकर काफी खुशी हुई है कि 2011-12 में 4.75 लाख करोड़ रुपये के कृषि ऋण वितरण लक्ष्य को पार कर लिया गया और किसानों को 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कृषि ऋण दिया गया।
मुखर्जी ने भरोसा जताया कि बैंक 2012-13 में 5.75 लाख करोड़ रुपये के कृषि ऋण वितरण लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। बैंकों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे भरोसा है कि अपने सतत प्रयासों से आप 2012-13 में 5.75 लाख करोड़ रुपये के ऋण वितरण लक्ष्य को पा लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 23:20