पांच सप्ताह के निम्नतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

पांच सप्ताह के निम्नतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

पांच सप्ताह के निम्नतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक में कोई बड़ी घोषणा नहीं होने और रुपये के गिरकर 57 प्रति डालर के निचले आने के बीच आज बिकवाली के दबाव में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 49 अंक के नुकसान से पांच सप्ताह के निचले स्तर 19,519.49 पर आ गया। रिलायंस का शेयर 1.03 प्रतिशत गिरा।

30 शेयरों वाला सेंसेक्स स्थिर खुलने के बाद एक समय 173 अंक तक लुढक कर 19,395.32 अंक तक चला गया था। अंत में यह 48.73 अंक या 0.25 प्रतिशत के नुकसान से 19,519.49 अंक पर आ गया। यह 30 अप्रैल के बाद का यह निम्नतम स्तर है। कल सेंसेक्स 22 अंक चढ़ा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 2.45 अंक या 0.04 प्रतिशत के मामूली नुकसान से 5,921.40 अंक पर लगभग स्थिर बंद हुआ। एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 19.52 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 11,596.32 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अगले तीन साल में अपने मुख्य कारोबार पेट्रोरसायन तथा तेल एवं गैस क्षेत्रों के अलावा खुदरा और दूरसंचार क्षेत्रों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मुनाफावसूली का दौर चलने से 1.03 प्रतिशत नीचे आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, भारती और सनफार्मा के शेयरों में गिरावट से भी बाजार प्रभावित हुआ। बैंक, रीयल्टी कंपनियों और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखने को मिली।

ब्रोकरों ने कहा कि रुपए के कारोबार के दौरान 57 प्रति डालर के निचले स्तर को छूने के बाद पूंजी के बाह्य प्रवाह की चिंता बढ़ी है। रुपया अपना सर्वकालिक निचले स्तर 57.38 प्रति डालर के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख और यूरोपीय बाजारों के गिरावट के साथ खुलने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 6, 2013, 18:38

comments powered by Disqus