पांच साल में राजस्व नुकसान दोगुना - Zee News हिंदी

पांच साल में राजस्व नुकसान दोगुना

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : नियंत्रक एवं लेखा महानियंत्रक (कैग) ने कहा है कि विभिन्न कर छूटों के कारण सरकार को होने वाली राजस्व हानि पांच साल में लगभग दोगुनी हो गई है। इस मद की राशि 2006-07 में 65,587 करोड़ रुपये थी जो 2010-11 में बढ़कर 1,38,921 करोड़ रुपये हो गई।

 

कैग की मार्च 2011 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए इस रिपोर्ट को आज संसद में पेश किया गया। इसमें कहा गया है, हमने पाया कि कर छूट मद में राजस्व हानि 2010-11 में बढ़कर 1,38,921 करोड़ रुपये हो गई जो 2006-07 में 65,587 करोड़ थी। इसमें कहा गया है कि किसी भी कर प्रणाली का मुख्य उद्देश्य राजस्व बढाना होता है ताकि सरकारी खर्च का वित्तपोषण किया जा सकेगा। राजस्व राशि का निर्धारण कर आधार तथा कर दरों से होता है। इसके अनुसार कारपोरेट कर दाताओं को कर छूट मद में राजस्व नुकसान आलोच्य अवधि में 73.6 प्रतिशत बढ़ा जबकि गैर-कारपोरेट करदाताओं के हिसाब से यह वृद्धि 226.6 प्रतिशत रही।

 

पिछले पांच साल के दौरान प्रत्यक्ष कर वसूली जो कि 2006.07 में 2,30,181 करोड़ रुपये थी वर्ष 2010.11 में बढ़कर 4,46,934 करोड़ रुपये हो गई। औसत सालाना वद्धि 23.6 प्रतिशत रही।

 

 

 

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 22:20

comments powered by Disqus