पांच सितारा होटलों में सरकारी बैठक पर रोक

पांच सितारा होटलों में सरकारी बैठक पर रोक

नई दिल्ली : राजकोषीय और चालू खाते के घाटे को नियंत्रण से बाहर जाने से रोकने के लिये सरकार ने खर्चों में कटौती के कई उपायों की घोषणा की। नई भर्तियों और पांच सितारा होटलों में सरकारी बैठकों तथा अधिकारियों की एक्जिक्यूटिव श्रेणी में विमान यात्रा पर भी रोक लगा दी गई।

आर्थिक वृद्धि और कर राजस्व संग्रह में धीमी वृद्धि से जूझ रही सरकार ने खर्चो में कटौती के और भी कई उपायों की घोषणा की है। मंत्रालयों और विभागों से कहा गया है कि वह कोई भी नया वाहन नहीं खरीदेंगे। पिछले एक साल से खाली पड़े पदों को भरने और नये रोजगार सृजित करने पर रोक लगा दी गई है।

वित्त मंत्रालय द्वारा इस संबंध में आज जारी प्रपत्र में इन उपायों के बारे में बताया गया है, जिनके जरिये गैर.योजनागत खर्च में 10 प्रतिशत कटौती की जायेगी। मितव्ययिता बरतने के इन उपायों घोषणा वित्त मंत्री की विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के वित्तीय सलाहकारों के साथ हुई बैठक के बाद की गई है।

चालू वित्त वर्ष (2013-14) में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.8 प्रतिशत पर सीमित रखने के मकसद से वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया है कि वे नए वाहन नहीं खरीदें, नए पदों का सृजन न करें और पिछले एक साल से अधिक समय से खाली पदों को न भरें।

साथ ही विभागों से कहा गया है कि विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों का आकार बेहद छोटा रखा जाएगा। सरकार 2008-09 से ही मितव्ययिता उपाय लागू कर रही है। नवंबर 2012 में भी इसी तरह का अभियान छेड़ा गया था। वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के उपायों का मकसद वित्तीय अनुशासन बनाना है, साथ ही यह भी देखना है कि इससे सरकार की परिचालन क्षमता प्रभावित न होने पाए।

बयान में कहा गया है, ‘मौजूदा राजकोषीय स्थिति के मद्देनजर खचरें को तर्कसंगत बनाने और उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल करने की जरूरत है।’ विभिन्न मितव्ययिता उपायांे और राजस्व वसूली तेज करने के प्रयासों से पिछले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 4.9 प्रतिशत पर रखने में कामयाबी मिली जबकि बजट में इसके 5.1 प्रतिशत तक रहने का अनुमान लगाया गया था। वित्त मंत्री चिदंबरम ने इससे पहले कहा कि उन्होंने सीमा रेखा तय कर दी है। राजकोषीय घाटे को चालू वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी के 4.8 प्रतिशत से आगे नहीं जाने दिया जायेगा।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि मितव्ययिता उपाय स्वायत्त सरकारी संस्थानों मसलन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और आल इंडिया रेडियो आदि पर भी लागू होंगे। उन्हें बजट प्रावधान से अधिक कोई अतिरिक्त राशि नहीं दी जाएगी। हालांकि मंत्रालय ने यह नहीं बताया है कि इन तरह के मितव्ययिता उपायों से सरकार को कितनी बचत होगी। मितव्ययिता उपायांे का ब्योरा देते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा कि ब्याज भुगतान, रिण पुनर्भुगतान, रक्षा, पूंजी, वेतन, पेंशन और राज्यों को दिया जाने वाला अनुदान को योजनागत व्यय में अनिवार्य 10 प्रतिशत कटौती के इस कार्यक्रम से बाहर रखा गया है।

मंत्रालय ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में ऐसे गैर योजना खर्च जिनमें कटौती की गई है, उनके लिए फिर से कोष जारी नहीं होगा। सरकारी विभागों में नई नौकरियों के सृजन के बारे में मंत्रालय ने कहा है कि नए पदों पर पूरी तरह रोक होगी। एक साल से अधिक से रिक्त पदों को भी नहीं भरा जा सकेगा। केवल कुछ विशिष्ट या बेहद आवश्यक होने पर ही ये पद भरे जा सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 23:17

comments powered by Disqus