Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 16:41
नई दिल्ली : डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट इस समय खासी चर्चा में है। खास बात यह है अन्य मुद्राओं मसलन ब्रिटिश पाउंड, यूरो तथा स्विस फ्रैंक के मुकाबले में भी रुपए में भारी गिरावट आ चुकी है।
ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले रुपया मंगलवार को 106 के स्तर को पार कर गया। एक यूरो 92 रुपये का हो गया है, वहीं स्विस फ्रैंक 75 रुपये के आंकड़े को छू चुका है। यही नहीं कनाडाई डॉलर भी 65 रुपये का हो गया है, आस्ट्रेलियाई डॉलर 60 रुपए से ऊपर चल रहा है। वहीं, न्यूजीलैंड का डॉलर, सिंगापुर डॉलर, ब्रुनेई डॉलर और लीबिया की मुद्रा दीनार सभी 50 रुपये से ऊपर हैं।
अन्य महंगी मुद्राओं में कुवैती दीनार का मूल्य इस समय 240 रुपये से अधिक हो चुका है, बहरीन का दीनार 180 रुपये, ओमान की मुद्रा रियाल 175 रुपये और लातविया की मुद्रा लट 130 रुपये पर पहुंच चुकी है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर रिकार्ड निचले स्तर 68.75 प्रति डॉलर पर आ चुका है। इस साल मई के बाद से रुपया करीब 28 फीसद गिरा है।
आस्ट्रेलियाई डॉलर के मुकाबले रुपये में 10 प्रतिशत, न्यूजीलैंड के डॉलर की तुलना में 16 प्रतिशत तथा ब्राजील की मुद्रा रीयल के मुकाबले 8 प्रतिशत कमजोर हुआ है। मई के बाद से रुपया जिन देशों की मुद्राओं से मजबूत हुआ है उनमें पनाना, तांगो, सूरीनाम, ताजिकिस्तान, सोलोमन आइलैंड्स, सल्वाडोर, हैती, किर्गिस्तान, लाइबेरिया, सीरिया, कांगो, सोमालिया, सिएरा लियोन तथा गिनी आदि शामिल हैं।
दुनिया भर की विदेशी विनियम दरों विश्लेषण से पता चलता है कि रुपये के मुकाबले कुवैती दीनार सबसे महंगा 243 रुपये है। वहीं, बहरीनी दीनार 182, ओमानी रियाल 178 रुपये तथा लातिविया का लाट 130 रुपये पर है।
प्रमुख विदेशी मुद्राओं में ब्रिटिश पाउंड आज दोपहर तक 106.91 रुपये पर पहुंच चुका था। उसके बाद यूरो, स्विस फ्रैंक, अमेरिकी डॉलर, कनाडाई डॉलर और आस्ट्रेलियाई डॉलर का नंबर आता है। कम से कम आठ विदेशी मुद्राएं इस समय 100 रुपये से ऊपर चल रही हैं। इनमें आइल आफ मैन का पाउंड, गिबराल्टर का पाउंड और जर्सी का पाउंड शामिल है।
इसके अलावा यूरो, जार्डन का दीनार 90 के स्तर पर हैं। कम से कम 50 विदेशी मुद्राएं इस समय 50 रुपये के स्तर से अधिक पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 16:41