Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 12:31
नई दिल्ली : भारत ने तेल के बाद अब पाकिस्तान को प्राकृतिक गैस के निर्यात की पेशकश की है, जिससे इस पड़ोसी देश को गैस संकट से उबारा जा सके। सार्वजनिक क्षेत्र की गेल द्वारा हाल में शुरू की गई पश्चिमी तट से पंजाब के बठिंडा की पाइपालइन पाकिस्तान सीमा से मात्र 25 किलोमीटर दूर है। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि गेल ने प्रस्ताव किया है कि इस लाइन को लाहौर तक आराम से बढ़ाया जा सकता है।
गेल की योजना गुजरात के दाहेज या हजीरा के आयात टर्मिनलों पर तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के आयात की है। कं नी का इरादा इस गैस को दाहेज-विजयपुर-दादरी-बवाना-नांगल-बठिंडा पाइपलाइन से पंजाब और बाद में पाकिस्तान भेजने का है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान को इसका औपचारिक प्रस्ताव किए जाने से पहले इस मामले विदेश मंत्रालय का ‘आशीर्वाद’ जरूरी है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 20:01