पाक ने 78% बढ़ाया परमाणु उर्जा का बजट

पाक ने 78% बढ़ाया परमाणु उर्जा का बजट

इस्लामाबाद : उर्जा की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान ने अगले वित्त वर्ष के लिए अपने परमाणु उर्जा आयोग का बजट 78 प्रतिशत तक बढ़ाकर 39.2 अरब रुपये कर दिया है। पाकिस्तान परमाणु बिजली संयंत्रों के काम में तेजी लाने का प्रयास कर रहा है।

पाकिस्तान परमाणु उर्जा आयोग के लिए आबंटन कुल केंद्रीय विकास बजट का करीब 11 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2012.13 के लिए कुल केंद्रीय विकास बजट अनुमानित 360 अरब रुपये है।

परमाणु उर्जा आयोग के बजट का एक बड़ा हिस्सा दो परमाणु बिजली संयंत्रों को आबंटित किया गया है। दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बजट दस्तावेजों के हवाले से लिखा है कि 34.6 अरब रुपये चश्मा परमाणु बिजली परिसर में तीसरे और चौथे रिएक्टरों के लिए आबंटित किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 31, 2012, 22:01

comments powered by Disqus