पाक ने भारत से खरीदा 48,000 करोड़ का सामान

पाक ने भारत से खरीदा 48,000 करोड़ का सामान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने पिछले चार साल में भारत से 48,012 करोड़ रुपये मूल्य के सामान आयात किया। पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फाहिम ने कल संसद के ऊपरी सदन में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत 2008-09 और 2011-12 के दौरान पाकिस्तान ने भारत को 9,974 करोड़ रुपये मूल्य के सामान का निर्यात किया था। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान पाकिस्तान का निर्यात 2,435 करोड़ रुपये व आयात 9,347 करोड़ रुपये था। यही राशि 2011-12 में बढ़कर 3,029 करोड़ रु तथा 13,474 करोड़ रुपये हो गई।

भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने हाल ही में जो आंकडे जारी किए थे उनके अनुसार दोनों देशों द्वारा व्यापार संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में कदम उठये जाने के बाद पाकिस्तान का निर्यात, आयात की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 13:43

comments powered by Disqus