Last Updated: Saturday, March 23, 2013, 14:52

वाशिंगटन : अमेरिका की एक संघीय संस्था ने पाकिस्तान में 50 मेगावाट बिजली संयंत्र के निर्माण के लिए एक पवन बिजली परियोजना की खातिर 9 . 5 करोड़ डालर की मंजूरी दी है।
विदेशी निजी निवेश निगम (ओपीआईसी) के निदेशक मंडल ने वृहस्पतिवार को अपनी बैठक में पेरू में भी पवन बिजली परियोजना के लिए 19 . 3 करोड़ डालर की सहायता मंजूर की।
ओपीआईसी के अनुसार, इस वित्तीय मदद से दक्षिणपूर्वी पाकिस्तान के घोरो केती बांदर पवन कारिडोर में 50 मेगावाट पवन बिजली संयंत्र बनाने में मदद मिलेगी। इस संयंत्र में प्रदूषण रहित बिजली उत्पादन होगा।
इसके अलावा, ओपीआईसी का 19.3 करोड डालर का ऋण पेरू में 114 मेगावाट पवन बिजली परियोजना में मदद करेगा। पेरू में इस तरह की यह सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है।
ओपीआईसी अध्यक्ष और सीईओ एलिजाबेथ एल लिटिलफील्ड ने कहा कि स्वच्छ एवं विश्वसनीय बिजली उत्पादन की व्यवस्था किसी भी अर्थव्यवस्था को बनाने की जरूरी पहलू है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 23, 2013, 14:52