Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 06:33
चंडीगढ़ : पाकिस्तान सरकार ने पहली बार अपने देश के व्यापारियों को भारत में प्रदर्शनी के लिए टिकाउ सामान अमृतसर के अटारी-वाघा सीमा तक लाने की इजाजत दी है।
पाक वर्ल्ड ट्रेड एंड एक्सपो सेंटर के मुख्य कार्यकारी एम. खुर्शीद बारलास ने कहा, ‘यह पहला मौका है जब पाकिस्तान सरकार ने हमें अपने टिकाउ सामान ट्रक में लाने तथा उसे अटारी-वाघा सीमा तक लाने की अनुमति दी है।’
उन्होंने कहा, ‘इस कदम से न केवल हमारा समय बचेगा बल्कि चंडीगढ़ में होने वाली प्रदर्शनी में भाग लेने की लागत भी कम होगी।’ पूर्व में पाकिस्तानी प्रदर्शकों को प्रदर्शनी में दिखाने वाले सामान केवल ट्रेन के जरिए लाने की अनुमति थी।
सीआईआई द्वारा आयोजित 20 अक्टूबर से होने वाली पांच दिवसीय प्रदर्शनी में 160 पाकिस्तानी कंपनियां परंपरागत कपड़ा उत्पाद, किचन सामान, जूते-चप्पल, मार्बल, फर्नीचर आदि जैसे सामान ला रही हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 12:03