पाक से विदेशी निवेश को भारत की मंजूरी - Zee News हिंदी

पाक से विदेशी निवेश को भारत की मंजूरी

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच आर्थिक संबंध में सुधार के लिए भारत ने अपने पड़ोसी देश से प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) की मंजूरी देने की शुक्रवार को घोषणा की । पाकिस्तान से एफडीआई की छूट होने पर वहां के उद्यमी भी भारत में कारोबार शुरू कर सकेंगे।

 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फहीम के साथ यहां बैठक के बाद कहा ‘भारत ने व्यापार सामान्य करने की प्रक्रिया के तौर पर पाकिस्तान के साथ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को सैद्धांतिक मंजूरी देने का फैसला किया है।’ शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान से एफडीआई को मंजूरी देने की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही इसे अधिसूचित किया जाएगा।

 

इसके अलावा दोनों देशों के बैंकों को एक दूसरे के दायरे में अपनी शाखाएं खोलने की मंजूरी देने के लिए बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा ‘आरबीआई और स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान इन बैंकों की शाखाएं खोलने के पक्ष में हैं।’ फहीम ने कहा ‘दोनों देशों की बैंकिंग सेवाओं को मंजूर करने की दिशा में प्रगति हुई है। सैद्धांतिक तौर पर हम इससे सहमत हैं।’

 

फिलहाल भारत और पाकिस्तान का आर्थिक संबंध मुख्य तौर पर वस्तुओं के व्यापार तक सीमित है। दोनों देशों के बीच व्यापार व्यवस्था को हाल ही में और उदार बनाया गया है। कई पाकिस्तानी उद्योग और बैंक भारत में कारोबार करने के इच्छुक हैं और ऐसा तभी संभव है जबकि सीमा पार एफडीआई के संबंध में नीतिगत फैसला किया जाता है।

 

शर्मा ने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान व्यापार परिषद की स्थापना जल्दी ही की जाएगी। बहु प्रवेशीय व्यापार वीजा के बारे में उन्होंने कहा ‘समझौते पर जल्दी ही दस्तखत होने की उम्मीद है। शुरूआत में ऐसा वीजा एक साल के लिए होगा।’  (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 16:45

comments powered by Disqus