Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 15:20
वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वह अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए आवश्यक कदम उठाए तथा भविष्य में आर्थिक वृद्धि तेज करने की तैयारी करे। पाकिस्तान को विदेशी बकायों के भुगतान के लिए धन की कमी महसूस हो रही है।
पाकिस्तान के लिए मुद्राकोष के मिशन प्रभारी जेफरी फ्रैंक्स ने आज कहा, ‘पाकिस्तान के सामने कठिन आर्थिक समस्याएं हैं। हम वहां की सरकार से आग्रह करते है कि वह अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए आवश्यक कदम उठाए और भविष्य की वृद्धि के लिए तैयारी करे।’
इस बीच इस बहुराष्ट्रीय वित्तीय संस्था ने कहा है कि फिलहाल उसे पाकिस्तान से कर्ज सहायता के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है, पर पाकिस्तान के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने यहां मुद्राकोष और विश्ववैंक के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चाएं की हैं। इस बातचीत में पाकिस्तानी दल का नेतृत्व वित्त मंत्रालय के सलाहकार शाहिद अमजाद चौधरी और पाकिस्तान के स्टेट बैंक गवर्नर यासीन अनवर ने किया। वे यहां मुद्राकोष व विश्वबैंक की ग्रीष्मकालीन बैठक के लिए आए थे।
फ्रैंक्स ने कहा, ‘हमें पाकिस्तान के अधिकारियों से किसी सहायता कार्यक्रम के लिए कोई औपचारिक आवेदन नहीं मिला है।’ मीडिया की खबरों में कहा गया है चौधरी ने पाकिस्तान वापस पहुंचने पर बताया कि मुद्राकोष ने देश को उंचे ब्याज दर पर पांच अरब डालर की सहायता की पेशकश की है ताकि देश भुगतान संतुलन की दिक्कत से उबर सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 15:20