पायलट हड़ताल तोड़ें तभी होगी वार्ता: अजित - Zee News हिंदी

पायलट हड़ताल तोड़ें तभी होगी वार्ता: अजित



नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने पिछले दो दिन से हड़ताल पर गए एयर इंडिया पायलटों को काम पर लौटने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि वह काम पर लौट आते हैं तो सरकार उनके साथ सभी मुद्दों पर बातचीत के लिये तैयार है।

 

श्री सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ आज संसद भवन में उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्होंने हडताल की जानकारी दी। मुलाकात के बाद अजित सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इसमें अड़ियल रवैया अपनाने का कोई मुद्दा नहीं है। हमें इस मामले में दीर्घकालिक नजरिया अपनाना चाहिये। यदि वह बातचीत करना चाहते हैं तो उन्हें काम पर पहुंचना चाहिये, सभी मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।

 

उच्च न्यायालय उनकी हड़ताल को पहले ही अवैध ठहरा चुका है। अजित सिंह से पूछा गया था कि क्या एयर इंडिया हड़ताल मामले में पायलट और सरकार के अड़ियल रवैया अपनाने की वजह से मामला लंबा खिंच रहा है। प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात के बारे में सिंह ने कहा उन्होंने कहा कि मामले को सुलझाने के लिये जो कुछ हम कर रहे हैं उसके बारे में जानकारी दी है। मामले में शामिल सभी पक्षों को साथ में लेकर जो कुछ भी किया जा रहा है नीतियों के अनुसार किया जा रहा है।

 

एयर इंडिया ड्रीमलाइनर की उड़ान के लिए प्रशिक्षण के बारे में पूछे जाने पर अजित सिंह ने कहा कि इस बारे में कुछ नहीं हो सकता है। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि सभी कर्मचारियों को इसमें प्रशिक्षण लेने का अधिकार है। जब पायलट हड़ताल पर गये थे तो उस समय ड्रीमलाइनर का मुद्दा ही वास्तविक मुद्दा था। जहां तक करिअर में प्रगति की बात है तो ऐसे मामलों में धरमाधिकारी रिपोर्ट के जरिये ही काम होता है। सिंह ने हड़ताल पर गए पायलटों पर आवश्यक सेवा रखरखाव कानून लागू किये जाने की संभावना से भी इंकार किया।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 20:34

comments powered by Disqus