पायलटों की हड़ताल जारी,PM से मिले अजीत - Zee News हिंदी

पायलटों की हड़ताल जारी,PM से मिले अजीत



ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

 

नई दिल्ली: केंद्रीय विमानन मंत्री अजीत सिंह ने आज कहा कि पायलटों को काम पर लौटना चाहिए और सभी मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है।  अजित सिंह ने एयर इंडिया मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जनपथ पर मुलाकात की।

 

इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एयर इंडिया पायलटों की हड़ताल पर दखल देने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मसले पर प्रबंधन और पाटलटों को आपस में बातचीत करके मसला सुलझाना चाहिए।

 

पायलटों के आंदोलन के आज चौथे दिन भी जारी रहने से एयर इंडिया की 12 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। हालांकि नागर विमानन मंत्री ने उम्मीद जतायी है कि विमानन कंपनी आईसीयू में भर्ती नहीं होगी।

 

पायलट मंगलवार से ही चिकित्सा अवकाश पर हैं। पायलटों के आंदोलन को देखते हुए एयर इंडिया ने 15 मई तक अमेरिका, यूरोप तथा रियाद जाने वाली उड़ानों के लिये बुकिंग रोक दी है। एयर इंडिया प्रबंधन ने कल नौ और पायलटों को बरखास्त कर दिया था।

 

उन्होंने कहा, ‘सभी यूनियनों को निजी हित से उपर उठना होगा। हम किसी भी यूनियन के साथ चर्चा करने को तैयार हैं लेकिन उन्हें हड़ताल वापस लेनी चाहिए। अगर एयर इंडिया नहीं बचेगी तो उनकी नौकरी भी खतरे में होगी।’

First Published: Friday, May 11, 2012, 15:30

comments powered by Disqus