Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 09:46
दिल्ली/मुंबई : एयर इंडिया पायलटों की नौ दिन से जारी हड़ताल समाप्त होने के कुछ संकेत मिलने लगे हैं। विमानन कंपनी के 200 से अधिक पायलटों की हड़ताल के नौवें दिन बुधवार को तीन पायलट काम पर लौट आए। आंदोलनकारी पायलटों की यूनियन इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) ने हालांकि सरकार से कहा है कि वह गतिरोध समाप्त करने के लिये सरकार से बातचीत के लिये तैयार हैं।
आईपीजी ने एक बयान में कहा कि प्रबंधन और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उसने किसी भी जगह, किसी भी समय बातचीत का विकल्प खुला रखा है जिससे इन मुद्दों को सुलझाया जा सके और मौजूदा गतिरोध को दूर किया जा सके। उधर, एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीमार चल रहे तीन पायलट आज काम पर लौट आए। वहीं गिल्ड का दावा है कि ये पायलट उसके सदस्य नहीं हैं। गिल्ड ने सरकार पर इस तरह की बातें कर पायलटों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया।
नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने पायलटों के साथ बिना शर्त बातचीत की पेशकश करते हुये कहा है कि एयरलाइन उनके साथ प्रतिशोध की भावना से काम नहीं करेगी। उधर, आईपीजी ने कहा है कि वह कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों अथवा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मामले को सुलझाने के लिये कहीं भी किसी भी समय बातचीत के लिये तैयार है।
बहरहाल, पायलट हड़ताल से सेवाओं में गड़बड़ी से परेशान एयर इंडिया ने आपात योजना के तहत यूरोप और उत्तरी अमेरिका के लिये विमान सेवायें फिर शुरु कर दी है। उन यात्रियों की समस्या का कोई अंत नहीं हो पा रहा है जिन्हें दूसरे विमानों में सीट नहीं मिल पा रही है या फिर जायज दाम पर टिकट उपलब्ध नहीं हो रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 23:17