Posco, China Steel to pick up 15% stake in ArcelorMittal arm

पास्को,चायना स्टील बनेगी आर्सेलरमित्तल के कारखाने में हिस्सेदार

पास्को,चायना स्टील बनेगी आर्सेलरमित्तल के कारखाने में हिस्सेदारलग्जमबर्ग/नई दिल्ली : आर्सेलरमित्तल कनाडा में अपनी सहायक लौहअयस्क खनन कंपनी की 15 फीसद हिस्सेदारी पास्को और चायना स्टील कापरेरेशन (सीएससी) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को बेचेगी। यह सौदा 1.1 अरब डॉलर कहा है।

आर्सेलरमित्तल माइन्स कनाडा (एएमएमसी) आर्सेलरमित्त्ल की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है और लैब्रेडोर ट्राफ लौह अयस्क खान का परिचालन करती है।

विश्व की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता आर्सेलरमित्तल ने आज एक बयान में इस सौदे की जानकारी दी। उसने कहा कि इसके बाद एएमएमसी: में उसकी 85 फीसद हिस्सेदारी रहेगी।

कंपनी की वेबसाईट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक एएमएमसी सालाना करीब 1.5 करोड़ टन सांद्र लौह अयस्क और 90 लाख टन लौह अयस्क र्छे का उत्पादन करती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 17:19

comments powered by Disqus