Last Updated: Friday, March 1, 2013, 23:56

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि 2012-13 के बजट में स्पेक्ट्रम बिक्री से 40,000 करोड़ रुपए की आय का अनुमान बिना किसी विश्लेषण के रखा गया था।
चिदंबरम ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘पिछली बार बिना किसी विश्लेषण के स्पेक्ट्रम बिक्री से 40,000 करोड़ रुपए की आय का अनुमान लगाया गया।’ सरकार ने 2012-13 के बजट में ‘अन्य संचार सेवाओं’ से आय 68,217 करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया था। इसमें नीलामी के जरिये स्पेक्ट्रम की बिक्री से 40,000 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होने का अनुमान शामिल था। हालांकि नीलामी में अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाने के कारण अनुमान को संशोधित कर 19,440.67 करोड़ रुपये किया गया।
वित्त वर्ष 2013-14 में सरकार ने स्पेक्ट्रम बिक्री समेत ‘अन्य संचार सेवाओं’ से 40,857.05 करोड़ रुपये की आय प्राप्त करने का अनुमान लगाया है। चिदंबरम ने कहा, ‘दूरसंचार विभाग ने लिखित में कहा है कि वे उस राशि के बारे में जानकारी देंगे। इसमें एक मुश्त शुल्क शामिल हैं।’
वोडाफोन कर मामले में कोई रास्ता निकालने का विश्वास जताते हुए चिदंबरम ने कहा कि वोडाफोन द्वारा कर विवाद मामले में प्रस्तावित समझौता पेशकश पर अंतिम फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल करेगा। उन्होंने कहा, `मैं कई बार कह चुका हूं कि मैं चाहता हूं यह मामला सुलझे। वोडाफोन के अधिकारी जब मुझसे मिले तो मैंने उन्हें बताया कि मैं इसे सुलझाना चाहता हूं और अगर आप भी इसे सुलझाना चाहते हैं तो कोई रास्ता निकालें।` उन्होंने कहा, `मुझे लगता है कि कोई रास्ता निकल आएगा।` वोडाफोन का केंद्र सरकार के साथ 11,217 करोड़ रुपये के कर को लेकर विवाद है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 23:56