पियाजियो ने पेश की 71 हजार रुपए की वेस्पा VX

पियाजियो ने पेश की 71 हजार रुपए की वेस्पा VX

नई दिल्ली : इटली की वाहन कंपनी पियाजियो ने भारत में अपने स्कूटर रेंज का विस्तार करते हुए आज एक नया माडल ‘वेस्पा वीएक्स’ पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 71,380 रुपये है। भारत में पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी पियाजियो वीकल्स के जरिए मौजूद कंपनी वर्तमान में एक स्कूटर माडल वेस्पा एलएक्स बेच रही है।

पियाजियो वीकल्स (इंडिया) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक रवि चोपड़ा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हमें वेस्पा वीएक्स के साथ प्रीमियम खंड में अपनी स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है।’ कंपनी ने देश में पहला वेस्पा माडल पिछले साल पेश किया गया था और अब तक कंपनी 52,000 स्कूटर बेच चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘कंपनी इस साल के अंत तक और एक वाहन पेश कर सकती है। हम अलग-अलग उपभोक्ताओं की जरूरतों के लिए अलग-अलग उत्पाद लाना चाहते हैं।’ वेस्पा वीएक्स माडल 125 सीसी की इंजन क्षमता से युक्त है और कंपनी ने यह इंजन विशेष तौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर विकसित किया है। इस स्कूटर में अन्य कई खूबियां हैं मसलन फ्रंट डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर आदि। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 17:47

comments powered by Disqus