Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 13:10

मुम्बई: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5.5 फीसदी वृद्धि के साथ 1,150 करोड़ रुपये रहा। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 1,089.77 करोड़ रुपये था। बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय 30.82 फीसदी वृद्धि के साथ 10,435 करोड़ रुपये रही, जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 7,976.35 करोड़ रुपये थी।
बैंक की कुल गैर निष्पादित परिसम्पत्तियां आलोच्य अवधि में बढ़कर 2.42 फीसदी हो गईं, जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 2.03 फीसदी थी।
कारोबारी साल की पहली तीन तिमाहियों में बैंक का शुद्ध लाभ सात फीसदी बढ़त के साथ 3,460 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 3,232.6 करोड़ रुपये था।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में बैंक के शेयर 1.63 फीसदी गिरावट के साथ 940.30 रुपये पर बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 18:40