Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 08:52
नई दिल्ली : देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने ऋण पर ब्याज दरों में आज 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। इससे आवास और कॉरपोरेट ऋण सस्ते होंगे।
बैंक ने बयान में कहा, ‘उसने आधार दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की है, जिससे यह 10.75 से कम होकर 10.50 प्रतिशत रह जाएगी।’ बैंकों की आधार दर वह दर होती है जिससे कम पर वह कोई कर्ज नहीं दे सकते हैं। बैंक द्वारा की गई इस कटौती से आवास और कॉरपोरेट ऋण सस्ते होने की उम्मीद है। इसके अलावा बैंक ने एक करोड़ रुपए से कम की मियादी जमा पर भी ब्याज दरों में 0.25 से 0.5 प्रतिशत तक कम कर दी हैं।
बैंक ने बताया कि नई दरें एक मई से प्रभावी होंगी। रिजर्व बैंक की 17 अप्रैल को जारी मौद्रिक नीति में रेपो दर में आधा प्रतिशत कटौती के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र के ही एक अन्य बैंक आईडीबीआई बैंक ने भी कर्ज और जमा पर ब्याज दरें कम करने की घोषणा की है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 14:23