पीएनबी, यूनियन बैंक, ओबीसी ने घटाई ब्याज दरें

पीएनबी, यूनियन बैंक, ओबीसी ने घटाई ब्याज दरें

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), यूनियन बैंक आफ इंडिया (यूबीआई) तथा ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) ने एक से पांच साल की अवधि वाले प्रवासी विदेशी मुद्रा खाता (एफसीएनआर) जमाओं पर ब्याज दरें कम की हैं।

संशोधित दरों के तहत यूनियन बैंक ने पांच साल की मियादी जमा दरों को 0.04 प्रतिशत से 0.12 प्रतिशत तक की कमी की है। इसके अलावा पीएनबी तथा ओबीसी ने भी एक साल से पांच साल की एफसीएनआर जमाओं पर 0.04 से 0.12 प्रतिशत तक ब्याज दरें कम की हैं जो आज से प्रभावी हो गयी हैं। इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक तथा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने भी ब्याज दरों को संशोधित किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 1, 2012, 22:51

comments powered by Disqus