पीएफ एकाउंट स्टेटमेंट के लिए होगी ऑनलाइन सुविधा

पीएफ एकाउंट स्टेटमेंट के लिए होगी ऑनलाइन सुविधा

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) एक नई ऑनलाइन सुविधा शुरू करेगा जिसमें अंशधारक अपने अद्यतन (अपडेटेड) खाते को देख सकेगा। यह सुविधा संसद के मानसून सत्र के बाद शुरू की जाएगी।

इस समय ईपीएफओ भविष्य निधि (पीएफ) खातों के लिए अंशधारकों को सालाना स्लिप या पर्ची जारी करता था। जिसमें खाते विशेष के लिए वित्त वर्ष का ब्यौरा होता है।

नई सुविधा में वर्तमान आधार पर लगातार खातों को अद्यतन देखा जा सकेगा। अंशधारक अपने खाते का ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे और प्रिंट ले सकेंगे।

सूत्रों ने बताया कि ईपीएफओ ने श्रम मंत्री शीश राम ओला के कार्यालय से कहा है कि इस सेवा की शुरुआत के लिए समय दिया जाएगा। सेवा संसद के मानसून सत्र के बाद शुरू होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 16:45

comments powered by Disqus