Last Updated: Friday, November 30, 2012, 16:28
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ ने शुक्रवार को अपनी ई-पासबुक सेवा लांच की जिससे करीब पांच करोड़ भविष्य निधि कोष धारक अपना खाता आनलाईन देख सकेंगे।
ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त आर सी मिश्रा ने इसका उद्घाटन किया। यह सुविधा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ईपीएफइंडिया.जीओवी.आईएन पर उपलब्ध है।
ईपीएफओ ने कहा कि जिन सदस्यों ने अपने खाते का निपटारा नहीं किया है न ही उनका खाता पूरी तरह से निष्क्रिय हुआ है, वे इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का कोई भी ग्राहक पैन, आधार, राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड जैसे फोटो पहचान पत्र के जरिए रजिस्टर कर सकता है और मोबाईल नंबर का उपयोग पासवर्ड के तौर पर कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 30, 2012, 16:28