Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 08:55

नई दिल्ली: सरकार द्वारा सुधारों को रफ्तार दिए जाने के बीच आज सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रमुख प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करेंगे। इस बैठक में निवेश में बढ़ोतरी, अधिक स्वायत्तता तथा सशक्तीकरण के जरिये आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बढ़ाने पर चर्चा होगी।
बैठक में 25 सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुख शामिल होंगे। इनमें ज्यादातर महारत्न और नवरत्न कंपनियां हैं। यह प्रधानमंत्री की सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों के साथ पहली सामूहिक बैठक होगी। 1990 के दशक में आर्थिक उदारीकरण के बाद से सार्वजनिक उपक्रमों के कारोबार में जोरदार इजाफा हुआ है।
इससे ओएनजीसी, एनटीपीसी और भेल जैसी बड़े सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों को स्वायत्तता तथा सशक्तीकरण जैसे मुद्दों पर अपने विचार प्रधानमंत्री के समक्ष रख सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा वे अपनी विनिवेश योजना तथा सहमति ज्ञापन (एमओयू) प्रणाली में बदलाव के बारे में भी अपना पक्ष रखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 08:55