पीएसयू में 3 साल में 13,000 भर्तियां हुईं - Zee News हिंदी

पीएसयू में 3 साल में 13,000 भर्तियां हुईं

 

नई दिल्ली : सरकार ने भारी उद्योग विभाग के तहत परिचालन करने वाली 32 सार्वजनिक उपक्रम इकाइयों में वर्ष 2009-10 के बाद से 13,000 कर्मचारियों की भर्ती की है।

 

भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा को लिखित उत्तर में बताया, विगत तीन वर्षों में नवनियुक्त कर्मचारियों की संख्या 13,329 रही है। उन्होंने कहा कि भेल सहित 32 सरकारी उपक्रमों में कर्मचारियों की कुल संख्या वर्ष 2010-11 के 1,13,311 के मुकाबले बढ़कर वर्ष 2011-12 के दौरान 1,14,249 हो गयी है।

 

पटेल ने कहा, कर्मचारियों की कुल संख्या वर्ष 2011-12 के दौरान 1,14,249 थी जो संख्या वर्ष 2010-11 में 1,13,311 थी। भारी उद्योग विभाग के तहत परिचालन करने वाली 32 इकाइयों में राजस्थान इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्रूमेन्ट, एचएमटी (इंटरनेशनल), ब्रिज एंड रूप कंपनी, भारत पम्प्स एंड कंप्रेशर्स तथा हिन्दुस्तान पेपर कापरेरेशन शामिल हैं।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 09:24

comments powered by Disqus