पीएसयू से अच्छे लाभांश की उम्मीद - Zee News हिंदी

पीएसयू से अच्छे लाभांश की उम्मीद

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने कहा कि उसे चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से अच्छे लाभांश की उम्मीद है। आर्थिक मामलों के सचिव आर गोपालन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सार्वजनिक उपक्रमों के साथ बैठक अच्छी रही। मुझे उम्मीद है कि हमें अच्छा लाभांश मिलेगा। कोशिश जारी है।’

 

चालू वित्त वर्ष में राजस्व वसूली के लक्ष्य को हासिल करने के प्रयास में लगे वित्त मंत्रालय के अधिकारी सरकारी उपक्रमों के प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं। जिन उपक्रमों के पास अच्छी नकदी उपलब्ध हैं उन्हें अधिक लाभांश देने के लिए राजी किया जा रहा है। केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में सरकार बड़ी हिस्सेदार है।

 

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इस्पात, कोयला, खान, बिजली और तेल क्षेत्रों के सरकारी उपक्रमों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक में सरकार को कंपनियों से ज्यादा लाभांश का कोई आश्वासन नहीं मिला। ज्यादातर सरकारी उपक्रमों का कहना है कि वे पिछले साल के बराबर ही लाभांश का भुगतान करेंगे क्योंकि अपने नकदी खजाने से ज्यादा लाभांश देने से उनकी विस्तार योजनाएं बाधित हो सकती हैं। तेल कंपनियों ने संकेत दिया कि लाभांश का फैसला ईंधन बिक्री से नुकसान और सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी के आकलन के बाद किया जाएगा।

 

गोपालन ने कहा, ‘हम इस बारे में सजग हैं कि उन्हें भी अपने कार्यक्रम के लिए संसाधनों की जरूरत होगी। वे भी हमारी जरूरत समझते हैं। इसलिए एक दूसरे के साथ सहयोग करते हुए यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारी जरूरतों के साथ-साथ दूसरी जरूरतें कैसे पूरी की जा सकती हैं।’ वित्त मंत्रालय ने सेल, नाल्को, पीएफसी, आरईसी, ओएनजीसी, आईओसी और आयल इंडिया जैसे अन्य सरकारी उपक्रमों के साथ भी इस मामले में बात की है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 15, 2012, 10:31

comments powered by Disqus