Last Updated: Monday, December 31, 2012, 15:38
मुंबई: पीपावाव डिफेंस एंड आफशोर इंजीनियरिंग कंपनी ने कहा कि उसे ओएनजीसी से 400 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह आर्डर ओएनजीसी के एक तेल कुओं की खुदाई करने वाली रिग्स मशीन की मरम्मत तथा रखरखाव आदि के लिए मिला है।
पीपावाव ने बीएसई को सूचित किया है कि उसे यह आर्डर सागर लक्ष्मी नामक रिग के लिए मिला है। सौदे का मूल्य लगभग 400 करोड़ रुपये है। दी गई जानकारी में कहा गया है कंपनी को वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के बीच चुना गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 15:38