पूंजी भंडार 15 माह के निचले स्तर पर - Zee News हिंदी

पूंजी भंडार 15 माह के निचले स्तर पर

मुम्बई : इस महीने की 13 तारीख को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का पूंजी भंडार करीब 1.01 अरब डॉलर घटकर 292.52 अरब डॉलर हो गया, जो 15 माह का न्यूनतम स्तर है। गैर डॉलर परिसंपत्तियों के पुनर्मूल्यांकन और केंद्रीय बैंक द्वारा डॉलर की बिक्री के कारण लगातार छठे सप्ताह पूंजी भंडार में कमी आई है।

 

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर से अब तक विदेशी पूंजी भंडार में करीब 28 अरब डॉलर की कमी आई है। डॉलर की कीमत में गिरावट को रोकने के लिए रिजर्व बैंक को विदेशी मूद्रा की बिक्री करनी पड़ी है, इस कारण पूंजी भंडार में गिरावट आई है। विदेशी पूंजी भंडार में सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाले मुद्रा भंडार में 13 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में एक अरब डॉलर की कमी आई और यह 258.80 अरब डॉलर हो गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 21:14

comments powered by Disqus