पूर्व एनरॉन सीईओ की सजा 10 साल हुई कम

पूर्व एनरॉन सीईओ की सजा 10 साल हुई कम

ह्यूस्टन : पूर्व एनरॉन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे जेफ्रे स्किलिंग अपनी सजा 10 साल कम कराने में सफल हुआ है। कभी उर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम रखने वाली एनरॉन को डुबाने में भूमिका के लिये स्किलिंग 24 साल की सजा काट रहा है। अभियोजन पक्ष के साथ समझौता होने के बाद सजा उसकी सजा कम हुई है।

अमेरिका के जिला न्यायधीश सिम लेक ने कल ही 59 वर्षीय स्किलिंग की सजा 10 साल कम करने संबंधी कम करने को मंजूरी दी। स्किलिंग वर्ष 2006 से जेल में सजा काट रहे हैं। संघीय अभियोजक और स्किलिंग के बीच लंबे से चला आ रहा विवाद उस समय समाप्त हो गया जब जिला न्यायधीश सिम लेक ने बातचीत के आधार पर हुये समझौते पर हस्ताक्षर कर दिये।

सजा की अवधि में हुई कटौती और सजा के दौरान अच्छे व्यवहार को देखते हुये स्किलिंग वर्ष 2017 में जेल से छूट सकते हैं। एनरॉन कंपनी का उर्जा क्षेत्र में बड़ा नाम था। भारत में महाराष्ट्र में भी कंपनी ने दाभोल विद्युत परियोजना लगाई थी। एनरॉन के बंद होने से करीब 4,000 कर्मचारियों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा और उनकी जीवनभर की कमाई भी समाप्त हो गई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 22, 2013, 16:16

comments powered by Disqus