पूर्व वायु सेना प्रमुख त्यागी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी : एंटनी

पूर्व वायु सेना प्रमुख त्यागी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी : एंटनी

पूर्व वायु सेना प्रमुख त्यागी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी : एंटनी नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को बताया कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में कथित अनियमितता के संबंध में वायु सेना के एक पूर्व प्रमुख समेत भारत में कुछ अन्य लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।

लोकसभा में जे एम एरन राशिद और हरिश्चंद्र चव्हाण के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषन ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में एक पूर्व वायु सेना प्रमुख समेत भारत में कुछ अन्य लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। इस मामले में अभी भी जांच चल रही है।

एंटनी ने हालांकि किसी वायु सेना प्रमुख का नाम नहीं लिया, लेकिन इस मामले में पूर्व एयर चीफ मार्शल एस पी त्यागी की भूमिका की सीबीआई जांच कर रही है।

रक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि इस मामले में इटली से प्रारंभिक दस्तावेजों का सेट प्राप्त हो गया है। इन दस्तावेजों में बुस्तो अर्सिजो, इटली में प्रारंभिक जांच के लिए न्यायाधीश की ओर से तलाशी एवं जब्ती संबंधी आदेश की प्रति, एमएस अगस्ता वेस्टलैंड स्पा, इटली के साथ अनुबंधों की कुछ प्रति शामिल है। (एजेंसी)


First Published: Monday, May 6, 2013, 21:34

comments powered by Disqus