पूर्वी एशिया मार्ग पर फिर से एयर इंडिया की सेवा

पूर्वी एशिया मार्ग पर फिर से एयर इंडिया की सेवा

नई दिल्ली : हड़ताल से प्रभावित सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर इंडिया फिर से शंघाई, टोक्यो और हांगकांग जैसे पूर्वी एशियाई मार्गो पर संचालन शुरू करेगी। संचालन रविवार से चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।

ट्रैवल एजेंट और चैनल पार्टनरों को भेजे गए एक ई-मेल संदेश में एयर इंडिया ने इन मार्गो को फिर से खोलने का ब्योरा दिया। इन मार्गो पर कम्पनी के विमानों में औसत रूप से 80 फीसदी सीटें भर जाया करती हैं। कम्पनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, `हमने 24 जून से इन गंतव्यों पर उड़ान फिर से शुरू करने का फैसला किया है। तिथि तय कर ली गई है और टिकट एजेंटों को इसकी जानकारी दे दी गई है।`

अधिकारी के मुताबिक शंघाई के लिए उड़ान 24 जून से, टोक्यो के लिए 26 जून से और हांगकांग के लिए छह जुलाई से शुरू की जाएगी। विमानन कम्पनी अभी अपनी मूल 45 सेवाओं में से सिर्फ 38 का ही संचालन कर रही है। कम्पनी ने हांगकांग, ओसाका, सियोल और टोरंटो मार्ग पर संचालन बंद कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 20:37

comments powered by Disqus