Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 08:39
हैदराबाद : राष्ट्रीय भू भौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के वैज्ञानिकों ने भारत के पूर्वी तट पर गैस हाइड्रेट के विशाल भंडार का पता लगाया है।
संस्थान में अनुसंधान दल का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ वैज्ञानिक कालनचंद सैन ने बताया कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार यह भंडार देश के कुल जीवाश्म ईंधन (कोयला, तेल और प्राकृतिक गैस) भंडार से कम से कम 1500 गुना बड़ा है।
गैस हाईड्रेट क्रिस्टल जैसे ठोस पदार्थ या बर्फ जैसे खनिज होते हैं, जिनका निर्माण कम तापमान और उच्च दबाव पर समुद्र की गहराई में होता है।
सैन ने बताया, ऐसे हाइड्रेटों का खनन अभी तक विश्व भर में कहीं भी नहीं किया गया है। इसलिए हम कह सकते हैं कि ये भविष्य के उर्जा स्रोत हैं। संभावनाएं काफी बड़ी हैं और ऐसा अनुमान है कि यह भंडार पारंपरिक गैस व कोयला से दो दोगुना से भी अधिक है। इस भंडार को निकालने की तकनीकों को विकसित करने के लिए काफी अनुसंधान करने की जरूरत है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 16:10