'पेट्रो कीमत तय करना तेल कंपनियों के हाथ में' - Zee News हिंदी

'पेट्रो कीमत तय करना तेल कंपनियों के हाथ में'




नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के उंचे दाम के बोझ तले दबी पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल के दाम बढ़ाने का दबाव बनाने के अगले ही दिन पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि इस बारे में कोई भी निर्णय लेना तेल कंपनियों के हाथ में है।

 

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव जीसी चतुर्वेदी ने बुद्धवार को संवाददाताओं से कहा, इस बारे में फैसला करना तेल कंपनियों का काम है। वह सही समय पर निर्णय लेंगी।  सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापरेरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के निदेशक (वित्त) ने मंगलवार को ही इस बात पर जोर दिया था कि तेल कंपनियों को पेट्रोल के दाम बढ़ाने पड़ सकते हैं। कंपनियों को पेट्रोल की मौजूदा कीमत पर 1.50 रुपये लीटर का नुकसान हो रहा है।

 

चतुर्वेदी ने कहा पेट्रोल अब नियंत्रणमुक्त पेट्रोलियम उत्पाद है, सरकार इसका दाम तय नहीं करती है। तेल कंपनियां इसका मूल्य तय करने के लिए स्वतंत्र हैं। तेल कंपनियों ने इससे पहले 16 सितंबर को पेट्रोल के दाम में 3.14 रुपये लीटर की वृद्धि की थी। तब डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की विनिमय दर 48 रुपये पर थी। अब विनिमय दर 49 रुपये प्रति डॉलर से ऊपर चल रही है।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 108 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहे हैं। पेट्रोल की दिल्ली में मौजूदा कीमत 66.84 रुपये लीटर कच्चे तेल के 102 डॉलर प्रति बैरल के भाव के अनुरुप है।

 

एचपीसीएल के मुखर्जी ने कहा, पेट्रोल पर कुछ नुकसान है, हमें दाम बढ़ाने होंगे। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि दाम कब बढ़ाए जायेंगे। पेट्रोल पर वर्तमान में डेढ रुपये का नुकसान है, स्थानीय कर सहित यह राशि बढ़कर 1.82 रुपये लीटर हो जायेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 17:50

comments powered by Disqus