पेट्रोल 1 रुपए सस्ता, डीजल हो सकता है अठन्नी भर महंगा -Petrol price may be cut by Re 1 per litre; diesel to be costlier

पेट्रोल 1 रुपए सस्ता, डीजल हो सकता है अठन्नी भर महंगा

पेट्रोल 1 रुपए सस्ता, डीजल हो सकता है अठन्नी भर महंगानई दिल्ली :पेट्रोलियम उत्पादों की पाक्षिक समीक्षा में पेट्रोल शुक्रवार आधी रात से एक रुपए प्रति लीटर महंगा और डीजल 40-50 पैसे सस्ता हो सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम बाजार में तेल के दामों में तेज गिरावट के बाद पेट्रोल के दाम घटाने की तैयारी है। सरकार ने जनवरी में डीजल मूल्य नीति के बारे में जो निर्णय लिया है उसके तहत इसके दामों में प्रति माह थोड़ी थोड़ी (लगभग पचास पैसे) की वृद्धि की जाती रहेगी। यह वृद्धि तब तक जारी रहेगी जब तक की डीजल की बिक्री पर सरकारी कंपनियों को होने वाली प्रति लीटर करीब 11 रुपए की राजस्व हानि बराबर नहीं हो जाती।

सूत्रों ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में संशोधन की घोषणा शुक्रवार को हो सकती है।

पेट्रोल की कीमत में इस बार की जाने वाली कटौती से पहले फरवरी से पेट्रोल के दाम दो बार बढाए जा चुके हैं। इसमें पहले 16 फरवरी को 1.50 रुपए और फिर दो मार्च को 1.40 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत फिलहाल 70.74 रुपए प्रति लीटर है।

पिछले संशोधन के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल की कीमतें 131 डालर प्रति बैरल तक थीं। इसकी दरें अब घटकर करीब 120 डालर प्रति बैरल पर आ गई हैं। इस बीच रुपया भी डालर के मुकाबले आंशिक मजबूती के साथ 54.11 के स्तर पर पहुंच गया है।

डीजल की कीमत में दो किस्तों में जनवरी से एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। डीजल की कीमत फिलहाल 48.16 रुपए प्रति लीटर है। बढ़ोतरी के बावजूद तेल कंपनियों को देश में सबसे अधिक खपत वाले इस ईंधन की बिक्री से 11.26 रुपए प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 13:34

comments powered by Disqus